तीसरी तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ सालाना आधार पर 4.3% से बढ़कर 8.4% हो गई है. जबकि ब्लूमबर्ग के पोल में अर्थशास्त्रियों ने 6.6% की ग्राथ को अनुमान लगाया था. यानी GDP ग्रोथ के आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे हैं. Q3 में भारत का GVA बढ़कर 6.5% (YoY) रहा. इसका अनुमान +6.4% था. FY2023-24 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 7.6% किया गया.