दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को आम आदमी पार्टी सरकार से पूछा कि वह कोविड-19 की प्राथमिक जांच के तौर पर ‘‘रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT)'' क्यों करा रही है, जबकि इसकी रिपोर्ट गलत आने की दर बहुत ज्यादा है. अदालत ने कहा कि ‘‘रैपिड एंटीजन टेस्ट'' की नेगेटिव रिपोर्ट के गलत साबित होने की दर अत्यधिक है.