हिन्दी अखबार अमर उजाला की एक खबर में दावा किया गया है कि यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections) में तैनात 135 शिक्षक (Teachars) और शिक्षा मित्रों की मौत हो गई. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने यूपी में चुनाव आयोग (Election Commission) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आयोग ने पूछा है कि क्यों न आपके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई हो. जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजीत कुमार की बैंच ने कहा कि न तो चुनाव आयोग और न ही पुलिस ने चुनाव ड्यूटी करने वालों को इस जानलेवा वायरस से बचाने के कुछ किया. चुनाव में आगे कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.