मुंबई में रात 10 बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत तो मिल गई लेकिन लोग आएंगे कैसे? इस सवाल का कोई जवाब नहीं है. खासकर के तब जब लोकल ट्रेन में आम आदमियों को यात्रा करने की इजाजत नहीं है. जबकि लोकल ट्रेन ही है जो मुंबई की लाइफलाइन है. ऐसे में लोकल ट्रेनों में आम लोगों को इजाजत नहीं मिलने के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई थी, जिसमें मुंबई मराठी पत्रकार संघ की तरफ से कुछ, कुछ वकीलों की तरफ से और कुछ आम आदमियों की तरफ से भी याचिकाएं थीं. जिस पर सुनवाई हुई.