Indian Navy HEPH: सुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे ड्रोन को नेस्तनाबूद करने के लिए भारतीय नौसेना ने कमर कस ली है. अपनी रक्षा क्षमताओं में सुधार करने के लिए भारतीय नौसेना (Indian Navy) ऐसे मारक छर्रे (Shell) तैयार कर रही है, जिसके वार से ड्रोन (Drones Attack) का झुंड एक झटके में तहस-नहस हो जाएगा. इन छर्रों को तकनीकी भाषा HEPH कहा जाता है. इन्हें भारतीय नौसेना में जल्द ही शामिल किया जाएगा. अगर नौसेना के जहाजों पर ड्रोन का हमला होता है, तो ऐसी स्थिति में ये छर्रे रामबाण साबित होंगे.