Thailand-Cambodia जंग दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत- लाखों का पलायन, क्यों शुरू हुआ विवाद?

  • 5:16
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2025

Thailand-Cambodia Border Conflict: सीमा विवाद के मुद्दे पर गुरुवार, 24 जुलाई को थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शुरू हुआ सैन्य संघर्ष घातक होता जा रहा है. थाईलैंड ने शुक्रवार को कहा कि एक दशक में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सबसे खूनी सीमा लड़ाई में 100,000 से अधिक लोग बॉर्डर का इलाका छोड़कर पलायन कर गए हैं. दूसरी तरफ मरने वालों की संख्या बढ़ गई है और अंतरराष्ट्रीय शक्तियों ने दोनों देशों को शत्रुता रोकने का आग्रह किया है. #ThailandCambodiaConflict #CambodiaAttack #ThaiAirStrike #DroneAttack #WorldAffairs #InternationalNews #BreakingNews

संबंधित वीडियो