NDTV की मुहिम 'हेल्पेज इंडिया' के तहत देश के जरूरतमंद बुजुर्गों की मदद की जा रही है. उनको दवाइयां दी जा रही हैं, राशन किट दी जा रही हैं, हाइजीन किट दी जा रही है. भोपाल के ओल्डएज होम 'अपना घर' को चलाने में 'हेल्पेज इंडिया' मदद करती है. 'अपना घर' की संस्थापक माधुरी मिश्रा ने 'हेल्पेज इंडिया' की इस मदद पर शुक्रिया अदा किया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते वह लोग चुनौतियों का सामना कर रहे थे.