मुंबई में कल रात से बारिश हो रही है. फिलहाल अब बारिश रुक-रुककर हो रही है. इसकी वजह से कई इलाकों में जलजमाव हो गया. बारामती में बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी मुंबई, ठाणे समेत नॉर्थ कोंकण इलाके में भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि अक्टूबर के महीने में बारिश कम ही देखी जाती है लेकिन इस साल बारिश ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.