घरेलू शेयर बाज़ारों में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत बिकवाली के ज़ोर से मंदी में हुई. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोनावायरस से निपटने की तरकीब के तौर पर यूरोप यात्रा पर लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध के बाद दुनियाभर के बाज़ारों में बिकवाली का ज़ोर है. BSE का सेंसेक्स गुरुवार को 1821.27 अंक नीचे गिरकर 33,876.13 पर खुला, और NSE का निफ्टी 541.85 अंक लुढ़ककर 9,916.55 पर खुला.