नागरिकता (संशोधन) विधेयक, यानी सिटिज़नशिप (अमेंडमेंट) बिल (Citizenship (Amendment) Bill) या CAB को आज लोकसभा में पेश किया गया. इसके ज़रिये पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता दी जा सकेगी. लोकसभा के पिछले कार्यकाल के दौरान यह बिल निष्प्रभावी हो गया था. इस बिल को लेकर सदन में आज जबरदस्त बहस हुई, जहां एक तरफ कांग्रेस समेत कई दलों ने इस पर विरोध जताते हुए इसे संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया तो वहीं बीजेपी ने इस बिल को अपने घोषणा पत्र का हिस्सा बताते हुए कहा कि जनता ने हमें वोट कर इसे मंजूरी दे दी है.