उम्मीदवार तो जाति के आधार पर ही तय किए जाते हैं, तो वोटर अपने उम्मीदवार को बिना जाति के आधार के कैसे वोट दे रहा था। जरूर कई और कारण होते हैं पर पहली चाल तो जाति के आधार पर ही चली जाती है। आइए जानते हैं कि किस पार्टी ने किस जाति या जाति समूह के लोगों को टिकट दिया है।