Hathras Stampede: स्वयंभू बाबा भोलेनाथ कहां है? क्या पुलिस की मौजूदगी में आश्रम से निकल गया बाबा?

  • 17:49
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2024
हाथरस भगदड़ (Hathras Stampede) में 116 लोगों की जान चली गई . 18 लोग बुरी तरह घायल हैं. लेकिन जिस स्वयंभू बाबा भोलेनाथ जिनका ये सत्संग था वो कहां है इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं. बाबा के सेवादार और सुरक्षा गार्ड कह रहे हैं कि बाबा हादसे के बाद कल दोपहर 3 बजे ही मैनपुरी (Mainpuri) के आश्रम आ गए थे लेकिन आज सुबह जब मैनपुरी आश्रम में तैनात पुलिस से एनडीटीवी ने बाबा को लेकर सवाल किए तो उनका कहना था कि बाबा मैनपुरी आश्रम में मौजूद नहीं है. ऐसे में पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस बीच दूसरी बड़ी ख़बर इस हादसे को लेकर पुलिस की एफआईआर से है. इस एफआईआर में बाबा भोलेनाथ का आरोपी नहीं बनाया गया है. हांलाकि पुलिस बाद में बाबा का नाम जोड़ सकती है. पुलिस ने फिलहाल इस हादसे में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105,110, 126(2), 223  और 238 के तहत केस दर्ज किया है. खुद सीएम योगी (CM Yogi) हाथरस पहुंचने वाले हैं . जहां वो घायलों का हाल जानेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

संबंधित वीडियो