राजधानी दिल्ली (Delhi) से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को प्रवचनकर्ता भोले बाबा के दर्शन के लिए अनुयायियों में लगी होड़ के कारण हुए भगदड़ में अब तक 116 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं सैकड़ों अन्य घायल हो गए. राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. राज्य सरकार के तीन मंत्री घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को फोन कर हालात का जायजा लिया है. साथ ही पीड़ितों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान भी सरकार के द्वारा किया गया है.