हाथरस सत्संग में 121 लोगों की जान चली गई, जिनमे 114 महिलाऐं थी. एक बाबा की श्रद्धा के भाव में लीन भीड़ अनियंत्रित हो गई, भगदड़ ऐसी मची की एक के उपर एक गिरती चलीं गई. करीब 80000 लोगों के पंहुचने का अनुमान था और पंहुच गए 2 लाख से भी उपर लोग. इन 100 से ज्यादा मौत का जिम्मेदार कौन देखिए इस रिपोर्ट में.