Hathras Stampede: AK Jain, पूर्व DGP, UP: 'क्या कर रहा था स्थानीय प्रशासन'? UP News | Hathras Satsang Accident

  • 4:29
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2024

Hathras Stampede Updates: हाथरस (Hathras) के रति-भानपुर में सत्संग में आज ऐसी भगदड़ मची कि कई मासूम लोगों की जान चली गई।  यहां पर भोलेनाथ बाबा नाम के एक स्वयंभू संत का सत्संग आयोजित किया गया था. वहां मापन के मौक़े पर मची भगदड़ में 116 लोगों की मौत हो गई है...इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. घायलों की संख्या 18 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सत्संग खत्म होने के बाद लोग अचानक वहां से निकले.. इसी दौरान बाबा का काफ़िला भी वहां से निकलने लगा जिसके लिए रास्ता बनाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को रोक दिया. इसके चलते भीड़ बढ़ती चली गई और जब बाबा का काफ़िला गुज़र गया तो भीड़ तेज़ी से वहां से निकली. इसी दौरान कुछ लोग गिर गए और भगदड़ मच गई.इस घटना में 116 लोगों के मौत की ख़बर है.

संबंधित वीडियो