NDTV ने भोले बाबा के राम कुटीर आश्रम के मुख्य सेवादार से फोन पर बात की है, बाबा भोले के सेवादार विनोद बाबू ने कहा कि प्रभु और मुख्य सेवादार देव प्रकाश की कोई गलती नही है। जो आए हैं उनको जाना ही है. गौरतलब है कि हाथरस भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई 28 लोग बुरी तरह घायल हैं. लेकिन जिस स्वयंभू बाबा भोलेनाथ जिनका ये सत्संग था वो कहां है इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं. बाबा के सेवादार और सुरक्षा गार्ड कह रहे हैं कि बाबा हादसे के बाद कल दोपहर 3 बजे ही मैनपुरी के आश्रम आ गए थे लेकिन आज सुबह जब मैनपुरी आश्रम में तैनात पुलिस से एनडीटीवी ने बाबा को लेकर सवाल किए तो उनका कहना था कि बाबा मैनपुरी आश्रम में मौजूद नहीं है. ऐसे में पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस बीच दूसरी बड़ी ख़बर इस हादसे को लेकर पुलिस की एफआईआर से है.