हाथरस गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने जवाब दाखिल करते हुए सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि अदालत CBI जांच की निगरानी खुद करे. सरकार ने कहा है कि तीन स्तरीय सुरक्षा पीड़ित परिवार को और गवाहों को दी गई है. पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए. साथ-साथ गांव के नाकों के साथ जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. पीड़ित परिवार की ओर से सीमा कुशवाहा मुकदमे की पैरवी कर रही हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में स्वत: संज्ञान के जरिए हो रही सुनवाई अब 2 नवम्बर को होगी.