हाथरस गैंगरेप मामले में CBI आज चार्जशीट दाखिल कर सकती है. इसी साल 14 सितंबर को हाथरस के पास एक गांव में अनुसूचित जाति की लड़की से गैंगरेप और गला दबाने की वारदात हुई थी. इस दौरान पीड़िता को गंभीर चोटें आई थीं. पीड़िता का कई दिनों तक इलाज चला. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. चारों उसी गांव के ही रहने वाले हैं.