यूपी में चुनावों का ऐलान हो चुका है, लेकिन यादव परिवार में मचा घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. उधर, चुनावी अखाड़े में बसपा, भाजपा, कांग्रेस सब मैदान में डटे हुए हैं. गाजियाबाद से 'पक्ष-विपक्ष' के इस एपिसोड में कुछ खास हस्तियों के साथ जानेंगे आम लोगों की राय कि चुनावों के मुद्दे क्या हैं? क्या यूपी सरकार वादों पर खरी उतरी है?