हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि अगले महीने से स्कूल खोले जाएंगे. कोरोना महामारी की वजह से मार्च से ही स्कूल बंद पडे़ हैं. सरकार के इस फैसले पर छात्रों के माता-पिता का कहना है कि एक तरफ जब राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, तो ऐसे में फिलहाल स्कूल खोलने की क्या जरूरत है. कई अभिभावकों का यह भी कहना है कि सरकार कहीं स्कूलों को फायदा पहुंचाने के लिए तो स्कूल खोल रही है, क्योंकि सरकार की ओर से पिछले दो महीने की फीस नहीं लेने के भी आदेश जारी किए गए थे.