आजादी समारोह के दो हफ्ते पहले राजधानी दिल्ली से हरियाणा के इलाके मजहबी हिंसा से दहल उठे हैं. Haryana के बडे बडे पुलिस अधिकारियों ने NDTV के कैमरे पर माना कि उनसे चूक हो गई है. वो अंदाजा नहीं लगा पाए कि हिंसा इतनी जल्दी और इतनी तेजी से फैल जायेगी. नूंह से शुरु हुआ सांप्रदायिक बवाल कुछ ही घंटो में गुरुग्राम और फरीदाबाद तक फैल गया. आधा दर्जन से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.