हरियाणा के कैथल जिले में 13 साल का बिंटू सुबह-सुबह मिट्टी के दीए बेच रहा है. वो परिवार में सबसे छोटा है और सरकारी स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ता है. स्कूल बंद है और ऑनलाइन क्लास करने के लिए स्मार्टफोन नहीं हैं. बिंटू के पिता बता रहे हैं कि वह परिवार का पहला लड़का है जो स्कूल पहुंचा है. वहीं 15 साल अजय भी कबाड़ बीन रहा है, वह रोटी बनाने वाला परिवार का इकलौता शख्स है. हरियाणा की सरकार राज्य में स्कूल खोलने पर अभी कोई फैसला नहीं किया है. राज्य सरकार द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक 30 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि स्कूल खुलें.