हरियाणा के नूँह में रेडियो के माध्यम से COVID अफवाहों को इस तरफ रोका जा रहा है

कोविड के आफत से सभी जूझ रहे हैं चाहे बीमारी हो या इसके टीके. इन दोनों के बारे में गलतफहमियां फैली हुई है. नतीजतन लोग टीके लगाने से परहेज कर रहे हैं. हरियाणा के नूंह में रेडियो के माध्यम से COVID अफवाहों को इस तरफ रोका जा रहा है.

संबंधित वीडियो