"किसान दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे", करनाल घटना पर बोले हरियाणा के गृह मंत्री

  • 0:43
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2021
हरियाणा (Haryana) के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा है कि पूरी करनाल घटना, 28 अगस्‍त को किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज और सिविल सेवा अधिकारी आयुष सिन्‍हा के 'सिर तोड़ने (किसानों के)' के कमेंट सहित, की जांच की जाएगी. विज ने गुरुवार को कहा, 'हम करनाल घटना की जांच करेंगे...केवल आयुष सिन्‍हा नहीं.

संबंधित वीडियो