हरियाणा में कोविड-19 की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए यानी सात जून तक बढ़ा दिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. हालांकि, दुकान खोलने के वक्त और मॉल पर लगाई गई पाबंदियों में ढील दी गई है. जिन दुकानों को पूर्व में सम-विषम आधार पर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी वे अब सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक खुल सकेंगी. जानिए सरकार के फैसले पर क्या लोगों की राय...