हरियाणा विधानसभा चुनावों का ऐलान होते ही राज्य में सियासी खेल शुरू हो गया है. बीजेपी सरकार में साढ़े चार तक साझेदार रही दुष्यंत चौटाला की पार्टी में भगदड़ मच गई है. जेजेपी के चार विधायकों देवेंद्र सिंह बबली, राम चरण काल, अनूप धानक और ईश्वर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि अनूप धनक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और देवेंद्र बबली, रामकरण काला और ईश्वर सिंह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. 2019 के विधानसभा में जेजेपी किंगमेकर बनकर उभरी थी. इसके चलते बहुमत से दूर रही बीजेपी ने जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम का पद देकर सरकार बनाई थी. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने इन इस्तीफों पर कहा कि कई लोगों ने हमें धोखा दिया लेकिन किसी के आने जाने से फर्क नहीं पड़ता. जेजेपी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. हरियाणा में 1 अक्टूबर को राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.