रेप और हत्या के केस में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सातवीं बार पैरोल मिलने से हरियाणा सरकार की आलोचना हो रही है. राम रहीम को रेप के मामले में 10 साल और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई है. सजा मिलने के ढाई साल के अंदर उसे सातवीं बार पैरोल मिली है. राम रहीम 20 जुलाई को 30 दिन के लिए पैरोल पर बाहर आया है. इसे लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हर कैदी के अपने अधिकार होते हैं.