Haryana Assembly Elections Results: ऐतिहासिक जीत की ओर BJP, चुनाव आयोग पर भड़की Congress

  • 15:25
  • प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2024

 

Haryana Assembly Elections Result 2024: हरियाणा (Haryana election Results) में वोटों की गिनती जारी है. हरियाणा के रुझानों में बीजेपी हैट्रिक लगाती दिख रही है. 12.29 मिनट पर बीजेपी रुझानों में 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों की मानें तो बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाती दिख रही है, वहीं कांग्रेस यानी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ से हरियाणा फिसल गया है. हरियाणा में आप और जेजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा. रुझानों में दोनों का खाता नहीं खुला है. दोनों शून्य के साथ टीवी स्क्रीन पर बने हुए हैं. वैसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बहुमत कांग्रेस को ही मिलेगा, वहीं बीजेपी ने कहा है कि उन्हें ऐतिहासिक जनादेश मिलेगा. उधर, जम्मू-कश्मीर में एनसी और कांग्रेस गठबंधन (52 सीटों पर आगे) बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है, लेकिन यहां भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 28 सीटों पर आगे चल रही है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी की हालत खराब दिख रही है, वह सिर्फ 4 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

संबंधित वीडियो