Happy Passia Arrested: पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों का आरोपी 5 लाख का इनामी आतंकी हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ लिया गया है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि हैप्पी पासिया को US में ICE की कस्टडी में लिया गया है. वह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI औऱ आतंकी रिन्दा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाने में शामिल था. हाल के दिनों में पंजबा में जितने ग्रेनेड अटैक हुए, उन सभी में हैप्पी पासिया का हाथ बताया जा रहा है.