" ग़ाज़ा के सबसे बड़े अस्पताल के नीचे है हमास का मुख्य ठिकाना" - IDF का बड़ा दावा

  • 0:57
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2023
हमास के साथ जारी जंग के बीच इज़रायल डिफ़ेंस फ़ोर्स ने बड़ा दावा किया है...IDF के मुताबिक हमास का मुख्य ठिकाना ग़ाज़ा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफ़ा अस्पताल के नीचे है... IDF ने इससे जुड़ी सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं...IDF के मुताबिक उनके पास सबूत हैं कि हमास के सैकड़ों लड़ाके ग़ाज़ा के अल शिफ़ा 
अस्पताल में छुपे हैं...और यहां तक पहुंचने के लिए ख़ुफ़िया सुरंगों का इस्तेमाल होता है...इज़रायल के पीएम बेन्यामिन नेतन्याहू ने भी इससे जुड़ा वीडियो जारी किया है.
 

संबंधित वीडियो