पूर्वोत्तर भारत में बारिश के बीच आज से घरेलू उड़ानें शुरू हो चुकी हैं. असम में लोग गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचने लगे हैं. फिलहाल कोलकाता से आने वाली उड़ानें रद्द हैं. पश्चिम बंगाल में 28 मई से हवाई सेवाएं शुरू होंगी. असम पहुंचने वाले यात्रियों को 7 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा. इसके बाद उन्हें 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा. 75 साल से ज्यादा उम्र के लोग, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से छोटे बच्चों को सीधे घरों में क्वारंटाइन के लिए भेज दिया जाएगा.