Gunfire At Donald Trump: Attack के बाद ट्रंप का बड़ा Statement आया सामने। Pennsylvania Rally Shooting

  • 4:26
  • प्रकाशित: जुलाई 14, 2024

Donald Trump On Rally Attack: अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर भाषण के दौरान जानलेवा हमला हुआ है. पेनसिल्वेनिया, बटलर में डोनाल्ड ट्रंप की एक रैली थी और दौरान उनपर गोली चलाई गई. जानकारी के अनुसार ट्रंप के कान के ऊपरी हिस्से पर गोली लगी है. हमले के बाद उन्हें तुंरत अस्पताल ले जाया गया है. वहीं रैली में मौजूद एक ट्रंप समर्थक की इस हमले में मौत हो गई है. जबकि अज्ञात हमलावर को मार दिया गया है. हमले पर ट्रंप ने कहा कि "गोली मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी है."

संबंधित वीडियो