प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान गुजरात टाइटंस के पास प्ले ऑफ सील करने का मौका
प्रकाशित: मई 15, 2023 09:33 AM IST | अवधि: 1:44
Share
प्वाइंट्स टेबल में टॉप की टीम गुजरात टाइटंस को अपनी लगातार जीत पर गर्व था. लेकिन आखिरी मैच में हार से उसे झटका लगा. अब गुजरात टाइटंस सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में हार का गम उतारने की कोशिश करेगी. ( Video Credit: PTI )