प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान गुजरात टाइटंस के पास प्ले ऑफ सील करने का मौका

प्वाइंट्स टेबल में टॉप की टीम गुजरात टाइटंस को अपनी लगातार जीत पर गर्व था. लेकिन आखिरी मैच में हार से उसे झटका लगा. अब गुजरात टाइटंस सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में हार का गम उतारने की कोशिश करेगी. ( Video Credit: PTI )

संबंधित वीडियो