Gujarat Flood Ground Report: गुजरात में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों का बुरा हाल है, नौबत यहां तक आ गई है, की लोग 3 दिनों से भूके बैठे हैं, ऐसे ही एक घर में देखिएएक लड़की और महिला बता रही है कि बाढ़ के कारण उसे अपने तीन बच्चों से दूर रहना पड़ रहा है और उसने तीन दिनों से कुछ भी नहीं खाया है। तेजल रो-रो कर बताती हैं कि इस बारिश के चलते उन्हें अपने बच्चों से दूर रहना पड़ रहा है। मदद की गुहार लगा रही तेजल को आप अगले दिन का खाना बनाने के लिए तक सामग्री नहीं बची