Gujarat Heavy Rain: गुजरात के कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गांधीनगर की सड़कों का ये हाल तेज बारिश के बाद हुआ है। सड़क धंस गई और डंपर का टायर उसमें फंस गया। कार भी गड्डे में फंसी दिखी। कई जगहों में अंडरपास में पानी भर गया जिसमें दो बसें भी फंस गई। हालात इतने बिगड़े की अंडरपास को बंद भी करना पड़ा। भावनगर में भी हालात बिगड़े हुए हैं। कई जगहों पर फंसे लोगों को बचाया गया है। बारिश और बाढ़ से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। #GujaratRain #BhavnagarRain #GujaratFlood #RescueOperation#weatherupdate