बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अब गुजरात चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं. गुजरात पहुंचकर विजय विश्वास सम्मेलन किया लेकिन जल्द चुनावों से इनकार किया है. यूपी की जीत के जश्न के बाद बारी गुजरात के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने की है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात पहुंचे तो उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ. माना जा रहा है कि यूपी का फायदा उठाने के लिए बीजेपी गुजरात में जल्द चुनाव करा सकती है. लेकिन बातों-बातों में अमित शाह ने इसे ख़ारिज कर दिया.