गुजरात में पहले दौर का मतदान शाम पांच बजे ख़त्म हुआ. पहले चरण में 68 फ़ीसदी वोटिंग हुई है. बीजेपी के लिए न सिर्फ अपना गढ़ बचाने की चुनौती है बल्कि ये चुनाव कांग्रेस के लिए वापसी की राह तैयार करने का मौका है. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के लिए भी निजी प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है क्योंकि एक तरफ पीएम ने गुजराती अस्मिता का मुद्दा उछाल दिया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष बनने जा रहे राहुल गांधी ने भी चुनाव में दमदार प्रदर्शन के लिए ज़ोर लगा रखा है. पहली बार गुजरात की जनता को वोट डालने पर वीवीपैट की पर्ची मिली जिससे वोट किसको गया है उसकी तसदीक होती है.