Gujarat Building Collapse: गुजरात के सूरत में कल एक 6 मंज़िला इमारत गिर गई. इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की ख़बर है. जबकि इस हादसे में कई लोग घायल हैं. चीफ़ फ़ायर अधिकारी के मुताबिक मलबे में अब किसी के दबे होने की आशंका नहीं है. लेकिन एहतियातन मलबे में लोगों की तलाश जारी है. फ़ायर ब्रिगेड, पुलिस और NDRF की टीम लगातार राहत-बचाव अभियान में जुटी हुई है. आपको बता दें कि इस इमारत में 30 फ्लैट थे. फ़िलहाल 5 फ़्लैट्स में लोग रह रहे थे. और बाक़ी खाली थे. सूरत के पुलिस कमिश्नर ने एनडीटीवी से कहा कि हादसे की जांच कर रहे हैं...