ग्रुप कैप्‍टन वरुण सिंह का वेलिंगटन में इलाज जारी, इसी साल शौर्य चक्र से किया गया था सम्‍मानित | Read

  • 0:45
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2021
सीडीएस बिपिन रावत सहित हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में ग्रुप कैप्‍टन वरुण सिंह इकलौते ऐसे हैं, जिनकी जान बची है. फिलहाल उनका इलाज वेलिंगटन के सैन्‍य अस्‍पताल में चल रहा है. उड़ान के दौरान वरुण सिंह प्‍लेन स्‍कवाड्रन के पायलट थे. साल 2020 में इमरजेंसी के दौरान तेजस विमान की 10 हजार फुट की ऊंचाई से सफल लैंडिंग करवाई थी. इसी साल उन्‍हें शौर्य चक्र से सम्‍मानित किया गया था.

संबंधित वीडियो