बुंदेलखंड का इलाका देश के सबसे पिछड़े इलाकों में शुमार है. यहां पर पानी और पलायन एक बड़ा मुद्दा है. कई वर्षों के अकाल और पानी की कमी के चलते किसानों की फसल चौपट हो रही है. इन सबके चलते कर्ज में डूबे किसान खुदकुशी के लिए मजबूर हैं. झांसी जिले के बबीना क्षेत्र के अमरपुर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में जो नहर का निर्माण कराएगा, वोट उसी को दिया जाएगा.