कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड मरीजों को सबसे ज्यादा जिसकी जरूरत पड़ रही है, वह है ऑक्सीजन. कई राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी की बात सामने आई है. ऑक्सीजन के सिलेंडर कैसे भरे जाते हैं, कैसे लिक्विड ऑक्सीजन से मेडिकल ऑक्सीजन बनती है, NDTV संवाददाता ने मुंडका के पैरामाउंट क्रायो गैसेज़ प्लांट जाकर इस प्रक्रिया को जाना.