दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी पर कानून की अनदेखी के गंभीर आरोप लगे हैं. केजरीवाल सरकार के फ़ैसलों पर शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सामने आ गई है और इसमें दिल्ली सरकार केकामकाज और फ़ैसलों पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं. इस कमेटी का गठन 2016 में उस वक्त के उप राज्यपाल नजीब जंग ने किया था. कमेटी को जिम्मेदारी दी गई थी कि वो केजरीवाल सरकार के फ़ैसलों की समीक्षा करे. इस कमेटी ने सरकार के कुछ 440 फ़ैसलों से जुड़ी फ़ाइलों का खंगाला. उसमें कई जगहों पर संवैधानिक प्रावधानों के अलावा प्रशासनिक प्रक्रिया से जुड़े नियमों की अनदेखी का ख़ुलासा हुआ है.