California Fire: America के California के जंगलों में लगी भीषण आग ने ऐसा विकराल रूप लिया है..जिसे देख कोई भी सिहर जाएगा। 24 लोगों की मौत हो चुकी है..हजारों घर, इमारतें जलकर राख हो चुकी हैं। आग को बुझाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। आग से निपटने के लिए अमेरिकी फायरफाइटर एक गुलाबी रंग के Fire Retardant का इस्तेमाल कर रहे हैं। कई विमानों को लगातार गुलाबी रंग का एक तरल पदार्थ आग पर गिराते देखा जा रहा है। इस वीडियो में आपको उसी फायर रिटार्डेंट के बारे में बताएंगे #CaliforniaFire #CaliforniaWildfires #LosAngelesWildfires #AmericaFire #Palisades #AmericaFireNews #CaliforniaNews #PinkFireRetardant #FireRetardant #PhosChek #LatestNews