Adani Enterprises Q2 Report: Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) लिमिटेड ने जुलाई से सितंबर की तिमाही में 664 फीसदी का ग्रोथ हासिल किया है. कंपनी ने मंगलवार को Q2 की रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक, अदाणी एंटरप्राइजेज ने 1741 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है. साल 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 228 करोड़ ही था. सालाना आधार पर AEL का मुनाफा 6 गुना उछाल के साथ 333 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,989 करोड़ रुपये हो गया है. अदाणी एंटरप्राइजेज के EBIDTA में 55% की शानदार ग्रोथ दिखी है, ये 2,430 करोड़ से बढ़कर 3,766 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं कंपनी की आय में भी 12.5% की बढ़त दर्ज की गई है. सितंबर तिमाही में कंपनी को 22,608 करोड़ रुपये की आय हुई, पिछले साल दूसरी तिमाही में 19,546 करोड़ रुपये की आय हुई थी. बात करें EBITDA मार्जिन की तो ये 12.4% से बढ़कर 16.7% पर पहुंच गया है.