मथुरा के बरसाना कस्बे में 'लड्डू मार होली' खेलने देश भर से पहुंचे लोग

  • 1:56
  • प्रकाशित: फ़रवरी 28, 2023
होली नजदीक आते ही  उत्तर प्रदेश का मथुरा दुनिया भर के पर्यटकों की मेजबानी करने के लिए तैयार हो जाता है. 27 फरवरी को यहां 'लड्डू मार होली' पूरे जोश और ढेर सारे रंगों के साथ मनाई.बरसाना कस्बे में रंगों की बौछार का आनंद लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मथुरा के बरसाना कस्बे में 'लठ मार होली' से एक दिन पहले 'लड्डू मार होली' मनाई जाती है.

संबंधित वीडियो