राजस्थान सरकार के अनुसार सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब महीने के हर तीसरे शनिवार को संतों के प्रवचन सुनने होंगे. सरकार का मानना है कि ऐसा करने से बच्चों में नौतिक मूल्यों का विकास होगा. सरकार के नए नियम के मुताबिक हर महीने के पहले शनिवार को महापुरुष की जानकारी दी जाएगी. वहीं दूसरे शनिवार को प्रेरक कहानियों का पाठ किया जाएगा, इस दौरान नानी-दादी को भी कहानी सुनाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जबकि तीसरे शनिवार को किसी महापुरुष या संत का उद्बोधन होगा.