दिल्ली में बन रहे सेंट्रल विस्टा की झलक दिखाने के लिए केंद्र सरकार ने खुद पहल की है और पत्रकारों को कुछ खास इलाकों के नजारे से रूबरू कराया. अभी पूरा काम तो नहीं हुआ है, लेकिन गणतंत्र दिवस से पहले समारोह से जुड़ी जगहें तैयार कर ली गई हैं. जिन रास्तों पर पहले बजरी बिछी रहती थी, अब वहां ग्रेनाइट के पत्थर हैं. पुराने घने पेड़ काटने पर सरकार की काफी आलोचना हुई थी. उसका बचाव करते हुए बताया गया कि पहले से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं. लेकिन उन इलाकों के कटे हुए पेड़ों के बारे में सवाल अब भी बने हुए हैं, जो मीडिया से दूर रखे गए हैं.