सरकार ने दिखाई सेंट्रल विस्टा की झलक, खास इलाकों के काम काज की दिखाई प्रगति

  • 2:33
  • प्रकाशित: जनवरी 23, 2022
दिल्ली में बन रहे सेंट्रल विस्टा की झलक दिखाने के लिए केंद्र सरकार ने खुद पहल की है और पत्रकारों को कुछ खास इलाकों के नजारे से रूबरू कराया. अभी पूरा काम तो नहीं हुआ है, लेकिन गणतंत्र दिवस से पहले समारोह से जुड़ी जगहें तैयार कर ली गई हैं. जिन रास्तों पर पहले बजरी बिछी रहती थी, अब वहां ग्रेनाइट के पत्थर हैं. पुराने घने पेड़ काटने पर सरकार की काफी आलोचना हुई थी. उसका बचाव करते हुए बताया गया कि पहले से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं. लेकिन उन इलाकों के कटे हुए पेड़ों के बारे में सवाल अब भी बने हुए हैं, जो मीडिया से दूर रखे गए हैं.

संबंधित वीडियो