राष्ट्रपति ने बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा एवं राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम सब जानते हैं कि महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता के क्या मायने हैं. मेरी सरकार ने महिलाओं की आर्थिक भागीदारी बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार 2 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना के तहत, समूहों को 15 हजार ड्रोन उपलब्ध कराये जा रहे हैं.