NDTV Khabar

NIA के जरिए किसानों पर दवाब बना रही है सरकार: बलदेव सिंह सिरसा

 Share

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा (Baldev Singh Sirsa) और पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) समेत 40 लोगों को समन जारी कर रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. एनआईए ने न्यायिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 के तहत सिख फॉर जस्टिस से संबंधित मामले में गवाह के रूप में पूछताछ के लिए लगभग 40 लोगों को बुलाया है. वहीं, अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र सरकार की एजेंसी की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है और आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार नौवें दौर की वार्ता विफल होने के बाद अपने एजेंसियों के माध्यम से किसान नेताओं और किसान आंदोलन को समर्थन देने वालों को प्रताड़ित करना चाह रही है. उन्होंने कहा, “हमें एनआईए का नोटिस मिला है. इससे पता चलता है कि सरकार हम पर दवाब बनाने की कोशिश कर रही है. यह जो खेती के विरुद्ध कानून बनाया गया है, इस पर हम लोग लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. ये समन उसी का नतीजा है.”



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com