केंद्र सरकार ने कई फसलों के लिए नया समर्थन मूल्य तय कर दिया है. गेहूं पर एमएसपी 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गई है. इसके बाद यह 2125 के बजाय 2275 रुपये हो गया है. वहीं जौ में 115 रुपये, चना 105 रुपये, मसूर 425 रुपये, सरसों-तिलहन 200 रुपये और कुसुम पर 150 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि किसानों को यह राशि कम लग रही है.